भोपाल: मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। 11 नगर निगमों के नतीजे आ गए हैं। 3 सीट कांग्रेस और एक आम आदमी के खाते में गई है, जबकि 7 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। भोपाल में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय की जीत हुई है। इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव जीते हैं। वहीं, ग्वालियर और जबलपुर में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर और शोभा सिकरवार की जीत हुई है।
57 साल बाद कांग्रेस ग्वालियर में कांग्रेस की जीत
भले ही बीजेपी राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 7 नगर निगम में पर कब्जा कर लिया है। लेकिन पार्टी को सबसे बड़ा जख्म ग्वालियर में मिला है। यहां पर 57 साल बाद कांग्रेस जीती है। कांग्रेस मेयर उम्मीदवार शोभा सिकरवार ने बीजेपी की सुमन शर्मा को हरा दिया है। बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार सुमन शर्मा के पक्ष में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार किया था, बावजूद इसके पार्टी प्रत्याशी को जीता नहीं सके।
मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में मेयर के परिणाम
- उज्जैन- मुकेश टटवाल- BJP
- खंडवा- अमृता यादव- BJP
- बुरहानपुर- शोभा सिकरवार-BJP
- सागर-संगीता तिवारी – BJP
- सतना-योगेश ताम्रकार- BJP
- इंदौर-पुष्यमित्र भार्गव-BJP
- भोपाल-मालती राय- BJP
- जबलपुर-जगत बहादुर सिंह-INC
- छिन्दवाड़ा- अनंत धुर्वे- INC
- ग्वालियर- शोभा सिकरवार- INC
- सिंगरौली- माधुरी पटेल- AAP