बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेताओं के बीच टकराव के किस्से कई है। इनमें से एक किस्सा अमिताभ बच्चन और शत्रुघन सिन्हा के बीच भी हुआ है। सुपरहिट फिल्मों में साथ काम करने ये दो महान कलाकार कुछ इस तरह से टकराएंगे ये शायद ही किसी ने सोचा नहीं होगा। इनके इस झगड़े के कारण इन दोनों कलाकारों को किसी फिल्म में एक साथ देखना नहीं हुआ। तो चलिए आज हम आपको अमिताभ बच्चन और शत्रुघन के बीच हुई उस लड़ाई के बारे में बताते है जिसमें अमिताभ ने शत्रुघन सिन्हा की पिटाई कर उन्हें खामोश कर दिया था।
साल १९७९ में यश चोपड़ा के निर्देशन में एक फिल्म बनी थी जिसका नाम ‘काला पत्थर’ था और ये फिल्म उस समय ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन दोनों ही जगहों में चर्चा में रही थी। इस फिल्म की कहानी कोयले की खदान में काम करने वाले मजदूरों पर थी, जो धनबाद से २० किलोमीटर दूर ‘चासनाला’ में एक कोयला खदान में हुए हादसे का शिकार हुए थे।
२७ दिसंबर १९७५ के दिन हुए इस हादसे में ३७० से भी ज्यादा मजदूरों की जान चली गयी थी। ये हादसा खदान के अंदर बाढ़ का पानी भर जाने के कारण हुआ था। कहा जाता है कि खदान के ठीक ऊपर बने तालाब से करीब ५ करोड़ गैलन पानी खदान की छत तोड़ता हुआ अंदर आ गया था, जिसमें काम करने वाले लोग अंदर ही फंस गए। आनन-फानन में हुए बचाव कार्य में कुछ ही लोगों को बचाया गया, मगर अंदर फंसे रह जाने के कारण कई मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
एक समय में फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अच्छे दोस्तों के तौर पर पहचाने जाने वाले शत्रुघन सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बीच इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान खटास पड़ गयी थी। उस दौर में शत्रुघन सिन्हा नेगेटिव किरदार करके भी हीरो से ज्यादा तारीफें पाते थे। कहा जाता है कि अमिताभ इनके फिल्म में होने से असुरक्षित महसूस किया करते थे, जिसके कारण उन्होंने कई फिल्मों में शत्रुघन सिन्हा के रोल को कटवा कर छोटा भी कर दिए थे। एक दफा तो अमिताभ ने शत्रुघन सिन्हा की जमकर पिटाई भी कर दी, जिसका खुलासा खुद शत्रुघन सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में किया है।
इस किताब के मुताबिक ‘काला पत्थर’ फिल्म के एक फाइट सीन में अमिताभ को शत्रु को पीटना था। शूटिंग शुरू हुई और फाइट सीन भी शुरू हो गया, मगर डायरेक्टर के कट बोले जाने के बावजूद अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा को पीटते रहे और शत्रुघन को कुछ समझ नहीं आ रहा था। ये पीटने का सिलसिला तब तक जारी रहा जब तक शशि कपूर ने बीच में आकर दोनों को अलग-अलग नहीं किया।
बता दें कि शत्रुघन सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में ये भी बताया है कि उनकी पत्नी पूनम के करवाचौथ का व्रत रखने को लेकर अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन ने उनकी तारीफ की थी। लेकिन अमिताभ ने इसका मजाक उड़ाया और कहा कि ‘बेचारी, इतने व्रत करने के बाद भी देखो आखिर उन्हें क्या मिला।’ शत्रु ने इस बात का जिक्र भी किया है कि अमिताभ बच्चन की वजह से उन्हें कई फ़िल्में छोड़नी पड़ी थी और कई दफा उन्होंने साइनिंग अमाउंट भी वापस किया है।