आखिर क्यों पूर्व सैनिकों ने रोका महाराज का काफिला

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया का अपने गृहक्षेत्र ग्वालियर आना दूभर हो गया है। सिंधिया जब भी ग्वालियर आते हैं उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है। शनिवार को भी सिंधिया जब एकदिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस बार विरोध करने वाले पूर्व सैनिक थे। मजबूरन सिंधिया को वाहन से उतरकर नीचे आना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को सिंधिया जैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बाहर निकले उनके काफिले को सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने घेर लिया। इस दौरान पूर्व सैनिक “सिंधिया वापस जाओ” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। सिंधिया के सुरक्षा में  मौजूद पुलिसकर्मियों ने रास्ता खाली करने की तमाम कोशिशें की लेकिन वे असफल रहे।