बॉलीवुड की क्वीन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली कंगना रनौत आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम रखती है। ठीक वैसे ही अभिनेताओं में अगर बात करें तो बॉलीवुड के सिंघम यानी यानी तानाजी यानी अजय देवगन की गिनती भी टॉप के अभिनेताओं में की जाती है। वैसे तो अजय देवगन एक पारिवारिक इंसान है, मगर एक दौर ऐसा भी आया था जब परिवार के होते हुए भी अजय देवगन ने अपना दिल कंगना रनौत को दे दिया था। चलिए जानते है क्या है किस्सा।
ये बात है साल 2010 की, जब फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में कंगना और अजय देवगन एक दूसरे के प्रेमी के रूप में नज़र आये थे। लेकिन परदे पर प्रेमियों का किरदार निभाते हुए इन दोनों को असल जिंदगी में कब प्यार हो गया ये इन्हें खुद भी नहीं पता चला।
खबरों की माने तो अजय और कंगना फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर साथ आते थे और साथ जाते भी थे। इन दोनों के अफेयर की बातों ने बॉलीवुड में तब हवा लेना शुरू किया जब अजय देवगन, कंगना को अपनी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर निर्माता-निर्देशकों पर दबाव डालने लगे।
अजय देवगन की वजह से कंगना रनौत को ‘रास्कल’ और ‘तेज़’ जैसी फिल्मों में साइन किया गया। फिल्म तेज़ के लिए विद्या बालन निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन की पहली पसंद थी। मगर अजय के दबाव डालने पर प्रियदर्शन को कंगना को फिल्म में लेना पड़ा।
कंगना भी अजय देवगन को लेकर काफी सीरियस हो चुकी थी और तब तक इनके अफेयर की ख़बरें इंडस्ट्री में फ़ैल चुकी थी। जब इस बात की खबर काजोल तक पहुंची तो उन्हें भी ये बात नागवारा गुजरी और उन्होंने अजय को धमकी दी कि अगर उन्होंने कंगना रनौत के साथ काम करना बंद नहीं किया तो वो अपने बच्चों को लेकर घर छोड़ देगी। अजय देवगन ने परिवार के बारे में सोचा और कंगना से दूरी बनाना शुरू कर दिया।
मशहूर फिल्म मैगज़ीन ‘स्टारडस्ट’ के मुताबिक इन दोनों के बीच दरार तब ज्यादा बढ़ गयी जब एक रात अपनी शूटिंग के बाद होटल में अपने कमरे में चले गए, वहीँ कुछ देर बाद कंगना नशे की हालत में अजय देवगन के होटल रूम में पहुंची। कंगना इतने नशे में थी कि उनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। उन्हें इस हालत में देखकर अजय हैरान था। वो उसे वहां से वापस भेजने की कोशिश करते रहे।
अजय देवगन ने कंगना रनौत को बहुत समझाया कि जब वो होश में आ जाएंगी तो बात करेंगे, मगर कंगना ने उनकी एक ना सुनी। नौबत यहां तक आ गयी कि कंगना ने अजय को ये धमकी तक दी कि अगर अजय ने इस रिश्ते के बारे में नहीं सोचा तो वो अपनी कलाई काट लेंगी। यही कारण था कि अब अजय का प्यार कंगना के लिए ख़त्म होने लग गया था और अजय अपनी पत्नी काजोल और बच्चों को भी नहीं छोड़ना चाहते थे।