बॉलीवुड में जहां एक तरफ संघर्ष करते हुए सितारों की खबरें सुनने को मिलती है वहीँ दूसरी ओर कुछ सितारों के बीच दुश्मनी की ख़बरें भी चर्चा में रहती है। ऐसी ही एक खबर आज हम आपको बताने जा रहे है जिसमें मिथुन चक्रवर्ती ने शक्ति कपूर जैसे खलनायक की पिटाई कर दी थी। तो चलिए जानते है कि ऐसा क्या हुआ था कि मिथुन जैसे शांत स्वाभाव वाले इंसान ने शक्ति कपूर को पीट दिया था।
ये बात उस समय की है जब मिथुन चक्रवर्ती एक स्ट्रगलर थे और पूना में एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे थे, एक्टिंग सीख रहे थे। उनके साथ वहां पर शक्ति जी भी मौजूद थे। मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति जी के सीनियर थे।
एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति जी ने बताया था कि एफटीआईआई में अपने पहले दिन में वो अपने सीनियर मिथुन चक्रवर्ती और विजयेंद्र घाटगे से मिले थे। उस समय शक्ति कपूर के हाथ में बियर की बोतल थी। शक्ति कपूर ने मिथुन को बियर पीने का न्योता दे डाला।
हॉस्टल में मिथुन सीनियर थे और शक्ति कपूर जूनियर होने के बावजूद इस तरह का शोऑफ कर रहे थे, उस समय रैगिंग करना बहुत आम बात थी। मिथुन और कुछ सीनियर्स ने मिलकर हॉस्टल की लाइट्स बंद कर दी और शक्ति जी और कुछ जूनियर्स की खूब पिटाई कर दी।
हालांकि शक्ति कपूर साल 1973 से अब तक सफर के दौरान किसी भी इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती को ही अपना सबसे पसंदीदा कलाकार कहते आये है। शक्ति जी कहा करते है कि इतने सालों के सफर में अगर किसी ने उनका साथ दिया है और अगर किसी दोस्त को वो अपना कह सकते है तो वो सिर्फ और सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती है।
शक्ति जी कहते है कि वैसे तो वो किसी से नहीं डरते और अगर किसी शख्स से डरते है तो वो है मिथुन चक्रवर्ती क्यूंकि वो मिथुन की बहुत इज्जत करते है। बता दें कि शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में एकसाथ काम किया है।