मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक दंगों की आग अभी ठंड भी नहीं हुई की जिले में एक बार फिर दंगे भड़काने के प्रयास शुरू हो गए हैं। खरगोन में बीजेपी से जुड़े लोग जगह-जगह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। स्थानीय बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने तो सभी हदें पार कर दी। पटेल ने खुलेआम हिंदुओं की भीड़ को अल्पसंख्यकों पर हमला के लिए उकसाया।
सोशल मीडिया पर पटेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वे कह रहे हैं कि, ‘रामभक्तों के जुलूस पर फूल बरसने चाहिए थे, पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। युवाओं को एक संकल्प पारित करना चाहिए कि हम हर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। इसके लिए तैयारी करनी होगी। यह गांठ बांध लेना कि यह मां भारती का देश है। हम धर्म के आधार पर जीते हैं। आपने पत्थर बरसाए हैं तो हम भी संत-सनातन धर्म के लोग हैं, हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है।’