बीजेपी की दिग्गज नेत्री व मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शिवराज सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। शराबबंदी के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरने वाली उमा भारती ने अब कांग्रेस से समर्थन मांगा है। उमा भारती ने कहा है कि कांग्रेस के नेता मेरा समर्थन करें क्योंकि शराबबंदी कोई राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान है।
पूर्व सीएम उमा भारती ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मेरा पूरा फोकस शराबबंदी पर है। उमा के मुताबिक शराबबंदी अचानक उत्पन्न भाव नहीं है, बल्कि समाज की स्थित देखने के बाद हुआ है। उमा भारती ने इस दौरान कहा कि उन्होंने जब सीएम शिवराज से निषेध स्थानों से शराब दुकान हटाने को कहा तो शिवराज ने उन्हें कहा कि आप जागरूकता अभियान शुरू करिए।