भोपाल। मध्यप्रदेश के ओरछा में जिस शराब दुकान का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गोबर फेंक कर किया था अब उसी दुकान को वापस खुला देख एक बार फिर वह आग बबूला हो गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर गुस्सा जताया है। उन्होंने बताया है की ये वहीं दुकान है जिसका विरोध गोबर फेंककर जताया गया था।
दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन कर के मन प्रसन्नता से भर जाता है, लेकिन ओरछा के मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देसी विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है। ओरछा की है देसी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरण देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।
जानकारी के मुताबिक, ओरछा के रामराजा मंदिर के पीछे मेन सड़क पर ये शराब की दुकान खुली हुई है। इसको लेकर अब तक कई लोग विरोध जाता चुके हैं। इस पर पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भर्ती ने 14 जून के दिन गोबर फेंक कर दुकान का विरोध जताया था साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी थी कि ये दुकान बंद करवाई जाए।
लेकिन उसके बाद अब एक बार फिर वहीँ पर शराब की दुकान खुली देख उमा भारती का गुस्सा फुट गया है। दरअसल, भाईदूज के अवसर पर उमा भारती ओरछा गई थी। ऐसे में जब वह रास्ते से जा रही थी तब शराब की दुकान को खुला देख भड़क उठी। ये पहली बार नहीं है जब उमा भारती ने विरोध जताया इससे पहले भी वह कई शराब की दुकानों को लेकर विरोध जाता चुकी हैं।