आखिर क्यों सुनील शेट्टी को आतंकवादी समझ गिरफ्तार किया गया था ?

बॉलीवुड के शानदार और जानदार अभिनेता रहे सुनील शेट्टी वैसे तो किसी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ते है। मगर अनजाने में ही सही, वो भी एक कंट्रोवर्सी का शिकार बन चुके है। उन्हें अमेरिका की पुलिस ने आतंकवादी समझकर पकड़ लिया था।

निर्देशक संजय गुप्ता अपनी फिल्म ‘कांटे’ की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ यूएस गए हुए थे। उसी दौरान अमेरिका में ९/११ अटैक हो गया। इस आतंकवादी हमले के बाद पूरे अमेरिका में हाई अलर्ट कर दिया गया था। इसी कारण संजय गुप्ता को भी अपनी फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। शूटिंग रूक गयी तो यूनिट को साथ रखने का खर्चा भी बढ़ गया।

फिल्म की अगर बात करें तो संजय गुप्ता ने इस फिल्म के किरदारों का जो लुक था वो एक-दूसरे से काफी अलग तरीके से डिज़ाइन करवाया था। सब लोग रफ-टफ जोन में थे, मगर एक-दूसरे से अलग दिख रहे थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, कुमार गौरव, अक्षय खन्ना, लकी अली और संजय मांजरेकर जैसे मंझे हुए कलाकार थे।

इनमें से सुनील शेट्टी शुरू से ही अपनी फिटनेस का ख़ास ध्यान रखते थे। जिस होटल में सुनील ठहरे थे वहां से वो रोजाना ही जिम के लिए जाया करते थे। जिम होटल से काफी दूर था, इस वजह से सुनील शेट्टी सुबह चार बजे ही अपने होटल से निकल जाते और जिम करके फिल्म के सेट पर जाते।

मशहूर वेबसाइट ‘IMDb’ के मुताबिक एक दिन सुनील को जिम में ज्यादा समय लग गया। वो सेट पर लेट नहीं होना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपने किरदार का लुक जिम में ही पहन लिया और वहां से सीधे फिल्म के सेट की तरफ जाने लगे। सुनील शेट्टी के संदेहास्पद लुक की वजह से अमेरिकन पुलिस ने सुनील शेट्टी को आतंकवादी समझ लिया। फिर क्या था सुनील को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया।

सुनील शेट्टी को पुलिसवालों को बहुत समझाना और सबूत दिखाना पड़ा कि वो कोई आतंकवादी नहीं है बल्कि एक बॉलीवुड एक्टर है और जिस लुक में दिखाई दे रहे है ये उनकी फिल्म का गेटउप है। बता दें कि फिल्म में सुनील शेट्टी ने मार्क नाम के एक बाउंसर का किरदार निभाया था और इसी फिल्म से सुनील शेट्टी का नाम ‘अन्ना’ पड़ गया था।