छोटे पर्दे पर अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने को तैयार हैं। इस बार वे नंदिता दास की फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं। फिल्म में वे फूड डिलिवरी राइडर के किरदार में होंगे। सीरियस टाइप की फिल्में बनाने वाली नंदिता एक नया एक्सपेरिमेंट करने जा रही हैं। उन्होंने इसके लिए कपिल शर्मा पर भरोसा जताया है। नंदिता की मानें तो उन्होंने कपिल का शो नहीं देखा है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि कपिल इस किरदार के लिए परफेक्ट साबित होंगे।
नंदिता की मानें तो उन्हें कपिल में आम आदमी की झलक दिखती है। यही इस फिल्म की USP साबित होगी। वहीं नंदिता कपिल के बेबाक अंदाज की भी तारीफ करते नहीं थकतीं। फिल्म में शहाना कपिल की वाइफ के रोल में होंगी, वहीं समीर नायर फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन नंदिता दास का है।