इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में आरोपी का दूध से अभिषेक किया गया। यहां भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर जेल से छूटे कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के स्वागत में उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और दूध से अभिषेक किया।
बता दें कि इंदौर के वॉर्ड 22 के पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ नगर निगम चुनावों के मतदान के दौरान भाजपा के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार चंदूराव शिंदे पर प्राणघातक हमला करने के आरोप में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वहीं इस मामले में राजस्थान के कोटा से गिरफ्तारी के बाद राजू भदौरिया को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया था। लेकिन अदालत से जमानत मिलने पर वह 24 अगस्त को जेल से रिहा हुए। जेल से रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने भव्य जुलूस निकाला और दूध से उनका अभिषेक किया।
हालांकि कांग्रेस ने दावा किया कि भदौरिया के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई थी और भाजपा नेता शिंदे पर कथित हमले के वक्त वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे। गौरतलब है कि 17 जुलाई को नगर निगम चुनावों की मतगणना के दौरान भदौरिया को वॉर्ड 22 से जब विजयी पार्षद घोषित किया गया, तब वह जेल में बंद थे।
वहीं इसे लेकर बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि कहा कांग्रेस इस तरह के आयोजनों से एक गंभीर मामले के आरोपी का महिमामंडन कर रहीं हैं। कांग्रेस हमेशा से ही आरोपी को सहारा और मदद करने में आगे रहीं हैं।