Agneepath: कांग्रेस महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि देश में ठेके पर सैनिकों की भर्ती का नया नाम अग्निपथ है। यह देश के बेरोजगारों के साथ धोखा है। वर्तमान में करीब 62 लाख 29 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। अकेले भारतीय सेना में 2 लाख 55 हजार पद रिक्त है। जबकि सीआरपीएफ में 1 लाख और स्टेट पुलिस फोर्स में 5 लाख पद खाली है। केन्द्र सरकार अग्निपथ (Agneepath) के माध्य से महज कुछ हजार भर्ती कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और देशभर में इस पर आंदोलन करेगी।
अजय माकन ने यह बातें गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कही। माकन ने कहा कि देश में 62.29 लाख सरकारी पद (Government jobs) रिक्त है। फिर केवल 46 हजार की बात क्यों हो रही है। इनमें 34.5 हजार को 4 वर्षों के बाद निकाला जाएगा। 6 महीने की ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की नौकरी के बाद 75 फीसदी जवान सेना में नौकरी के लायक नहीं रहेंगे। इसमें भी 21 साल की आयु तक के युवा ही भाग ले सकेंगे। हाल में ही दुखद जानकारी सामने आई है कि इस योजना के शुरू होने के बाद सेना के लिए तैयारी कर रहे 21 साल से अधिक आयु के एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि दो साल से सेना भर्ती बंद है, लेकिन सरकार युवाओं से मजाक करने से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने योजना पर सवाल उठाते हुए 4 साल की ठेके की नौकरी से सेना के सर्वोच्च अनुशासन को प्राप्त कर सकते है। जब कोई सैनिक प्रशिक्षित नहीं, प्रेरित नहीं, संतुष्ट नहीं और भविष्य सुरक्षित नहीं होगा तो फिर हमारे देश की सीमा कैसे सुरक्षित हो सकेगी। कांग्रेस इस योजना को फिलहाल रोक लगाने की मांग करती है। सेना के रिटायर और विशेषज्ञों से बात करनी चाहिए। बिना सलाह मशविरा के इसे देशभर पर थोप दिया है। माकन ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और देशभर में इस पर आंदोलन करेगी।
नाम, नमक निशान
सेना में सबसे बड़ी संपत्ति सैनिक होता है। सैनिक का बलिदान की भावना जिसे नाम, नमक निशान के नाम से जाना जाता है, जो सालों के जुड़ाव से ही पैदा होता है।