राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से पहले, एमपी बीजेपी विधायक दल की बैठक…

भोपाल :  राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 18 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधायक दल की 17 जुलाई को बैठक बुलाई है, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 18 तारीख को सौ प्रतिशत मतदान और सही मतदान के लिये हम विधायक दल की बैठक करने वाले हैं, उन्होंने कहा कि कल भोपाल में एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू का एतिहासिक स्वागत हुआ, भाजपा विधायकों एवं सांसदों ने उनको यह विश्वास व्यक्त किया है कि हम उनको जिताने में जुटेंगे।

वही 17 जुलाई को प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के नतीजों को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा जनपद हो या पंचायत चुनाव कांग्रेस का म.प्र. से सुपड़ा साफ हो गया है, भाजपा के पक्ष में एक अलग हवा चली है, भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है, केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अभिभूत होकर जनता ने फिर पंचायत स्तर पर भाजपा को मजबूत किया है। नगरीय निकाय चुनाव में भी पार्टी ऐसे ही जीत हासिल करेंगी, कांग्रेस दावे-प्रतिदावे करती रही है, झूठ और फरेब उनकी आदत बन चुकी है, वही राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पूरी प्रक्रिया विधायकों के ज्ञान में रहे और कही भी कोई गलती न हो। विधायक बहुत बार इस प्रकार के चुनाव में भाग ले चुके हैं, परंतु यह सुनिश्चित करना कि कही कोई गलती ना हो यह हमारी तैयारी होनी चाहिये।

Leave a Reply