इंदौर : 22 जनवरी को जहां अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के इंतजार कर रही है और हर कोई राम रंग में रंगा नजर आ रहा है। उसी बीच अहिल्या नगरी इंदौर आज पूरी तरह से रामधुन में डूबी हुई दिखाई दी। आज रणजीत अष्टमी के मौके पर बाबा की प्रभातफेरी निकाली गई और हर तरफ भगवा दिखाई दिया। महूनाका पहुंचने में इस प्रभातफेरी को 3 घंटे का समय लगा।

अयोध्या मंदिर की प्रतिकृति ने जीता दिल
रणजीत हनुमान को इस फेरी में भक्तों का सैलाब देखने को मिला। हर तरफ जय श्री राम और जय रणजीत के नारे सुनाई दे रहे यह। प्रभात फेरी में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति ने सभी का मन मोह लिया। 40 फिट लंबी और 15 फिट चौड़ी ये प्रतिकृति बहुत ही सुंदर तरीके से बनाई गई है।