अखिलेश यादव का बयान: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस ने नहीं दिया निमंत्रण …

नई दिल्ली : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल सक्रीय हो गाए है. इसी के चलते राहुल गाँधी भी अब 67 दिन की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं जो मणिपुर से मुबई तक होगी.इसी यात्रा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जब सवाल किया गया तो कोई साफ़ साफ़ बयान ना देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि ना तो कांग्रेस और ना ही बीजेपी की तरफ से उन्हें कोई निमंत्रण दिया है.आने वाला समय किस पार्टी के लिए कितना भारी होगा ये तो वक्त ही बताएगा I

पर यादव के इस बयान से फ़िलहाल तो साफ़ दिखाई दे रहा है कि लोकसभा चुनाव में वह किसी भी पार्टी के साथ ना रहते हुए अपनी ही पार्टी के प्रचार प्रसार पर ध्यान देंगे. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने अपनी समाजवादी पीडीए यात्रा का प्रचार करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य,डॉक्टर राममनोहर लोहिया, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और मुलायम सिंह यादव के विचारों को गांव-गांव फैलाना है.इसी दौरान अखिलेश यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर भी तंज कसा. यादव ने कहा कि 2024 बदलाव का साल है.

वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस का कहना है कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को इस यात्रा में  शामिल होने का न्यौता दिया जाएगा.

अब देखा जाएगा कि राहुल गाँधी और कांग्रेस की इस यात्रा के पीछे क्या रणनीति है.क्या उनकी इस यात्रा से गठबंधन जैसी कोई बात निकलकर सामने आएगी.

Leave a Reply