भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का समापन हो गया, गृह मंत्री अमित शाह ने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी, अमित शाह ने कहा मध्य प्रदेश में हुए 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपये के एमओयू आने वाले समय में मध्य प्रदेश की दिशा और दशा बदले देंगे उन्होंने मध्य प्रदेश की कार्ययोजनाओं की प्रशंसा करते हुए भरोसा जताया कि इनमें से अधिकतर एमओयू जमीन पर उतरेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करते हुए कहा था कि “विकसित मध्य प्रदेश” से “विकसित भारत” की यात्रा में आज का यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, और आज गृह मंत्री ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा मध्य प्रदेश का ये प्रयोग आने वाले समय में भारत के सभी राज्यों को एक नई दिखा दिखायेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 (GIS 2025) में शामिल हुए, उन्होंने 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी, अमित शाह ने कहा मैंने मध्य प्रदेश की कार्य योजना की जानकारी ली है और मुझे विश्वास है जो कार्य योजना बनाई है उसमें से अधिकतर जमीन पर उतरेंगे, उन्होंने कहा बहुत जल्दी मध्य प्रदेश में एंसिलरी इंडस्ट्री भी स्थापित होगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
“विकास भी विरासत भी” को मध्य प्रदेश चरितार्थ कर रहा है
अमित शाह ने कहा पिछले दो दिनों में 200 से अधिक भारतीय कंपनी, 200 से अधिक वैश्विक सीईओ, 20 से अधिक यूनिकॉर्न संस्थापक और 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि इन्वेस्ट करने मध्य प्रदेश में आये हैं और ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश भव्य सांकृतिक विकास से परिपूर्ण राज्य है, मोदी जी के सूत्र वाक्य “विकास भी विरासत भी” को मध्य प्रदेश चरितार्थ कर रहा है इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है।
GIS 2025 मोदी के दो सबसे बड़े लक्ष्य के लिए बड़ा योगदान देगी
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने और देश की अर्थ व्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर में ले जाकर तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य रखा है उसमें ये समिट ना केवल बहुत बड़ी सहायक सिद्ध होगी बल्कि बड़ा योगदान भी देगी।