अमित शाह ने कहा 4C फॉर्मूले पर चलती है कांग्रेस, शिवपुरी के करेरा में जनता से बीजेपी का साथ देने का आह्वान…

भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी 4-सी फॉर्मूले पर चलती है। ये फॉर्मूला है सी फॉर करप्शन, सी फॉर कमीशन, सी फॉर कम्युनल दंगे और सी फॉर क्रिमिनलों की पॉलिटिक्स। शिवपुरी के करेरा में बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आने वाले चुनाव में आप किसी प्रत्याशी को विधायक बनाने या मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मत दीजिएगा। आप ये देखिएगा कि बीमारू राज्य से जिसने बेमिसाल राज्य बनाया, उस डबल इंजन सरकार के लिए वोट दीजिएगा।

कांग्रेस पर जमकर हमला

अमित शाह ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि 18 साल पहले मिस्टर बंटाधार का समय याद कीजिए। कांग्रेस को जब-जब शासन मिला उसने अपना घर भरने का काम किया। लेकिन भाजपा ने विकास के काम किए है। उन्होने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कमलनाथ में जरा भी हिम्मत है तो मेरी बातों का जवाब दें। 2002 में जब आप मध्य प्रदेश छोड़कर गए जब यहां का बजट सिर्फ 23 हजार करोड़ था। लेकिन आज बीजेपी के शासनकाल में मध्य प्रदेश में 3 लाख 14 हजार करोड़ का विकास का बजट बना है। आज मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में अपना परचम फैला रहा है और बीजेपी ने ये परिवर्तन लाकर दिखाया है।

उन्होने कांग्रेस पर बाबा साहेब का अपमान लगाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस जीवनभर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित करती रही और आज उनका फोटो लगाकर घूमती है। लेकिन भाजपा ने बाबा साहेब के पंचतीर्थों का निर्माण कराकर उन्हें सम्मान दिया। उन्होने बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए कहा कि आज केंद्र और प्रदेश की सरकार ने मिलकर मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

बीजेपी को वोट देने की अपील

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कमीशनखोरी का उद्योग स्थापित किया। मध्य प्रदेश में उन्होने ट्रांसफर इंडस्ट्रीज लगाने का काम किया और भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री लगाने का काम किया है। उन्होने शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरु की गई 51 से ज्यादा गरीब कल्याण योजनाएं बंद की। कमलनाथ इस बार चुनाव में नहीं आएंगे लेकिन अगर वो आ गए तो लाड़ली बहना योजना भी बंद हो जाएगी और किसानों को बाहर हजार रुपया मिलना भी बंद हो जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस 4-सी फॉर्मूले पर चलती है जिसमें सी फॉर करप्शन, सी फॉर कमीशन, सी फॉर कम्युनल दंगे और सी फॉर क्रिमिनलों की पॉलिटिक्स शामिल है। अमित शाह ने जनता से विकास के नाम पर वोट देने का आह्वान किया और कहा कि इन फोर सी से बचने तथा विकास की धारा में मध्य प्रदेश को लाने के लिए बीजेपी को वोट देना जरुरी है।

Leave a Reply