धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान

साल १९७५ में आयी फिल्म ‘शोले’ में आपने कई गोलियां बरसने वाले सीन देखें होंगे। मगर क्या आप जानते है कि शोले की शूटिंग के दरम्यान असली गोलियों की भी बारिश हुई थी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हीं गोलियों से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बचे थे।

फिल्म ‘शोले’ के एक सीन को तो आप सभी को याद ही होगा, जब जय बन्दूक की नोक पर अपने दोस्त वीरू और बसंती को गब्बर के चंगुल से छुड़ाने आता है। गब्बर की कैद से जाते समय वीरू वहां से एक बन्दूक उठता है। साथ ही सामने रखे बक्से पर लात मारकर उसे खोलता है और गोलियां अपनी जेब में भरता है। 

मशहूर चैनल लहरें रेट्रो के मुताबिक इस सीन को शूट करते समय एक हादसा होते-होते रह गया। यह सीन एकदम असली लगे इसीलिए एक्शन डायरेक्टर ने असली गोलिया मंगवाई थी। सीन फिल्माते समय काफी रिटेक के बाद भी धर्मेंद्र पाजी के लात मारने से वो बक्सा खुल ही नहीं रहा था। तभी धरम पाजी को काफी गुस्सा भी आया। 

कई रिटेक के बाद आखिरकार धर्मेंद्र ने वो बक्सा लात मारकर खोल दिया और गोलियां जेब में भरने के अलावा कुछ गोलियां बन्दूक में भी भर ली और हवाई फायरिंग भी कर दी। धर्मेंद्र के गोलियां चलाते ही शूटिंग पर मौजूद पूरी यूनिट घबरा गया और उस पार खड़े अमिताभ बच्चन के पास काफी लोग जा पहुंचे। लोगों के वहां पहुंचने के बाद ये पता चला कि धर्मेंद्र की चलायी हुई गोलियों से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बच गए। कुछ लोगों को तो ये भी लगा था कि गोलियों से अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए है। मगर ऐसा नहीं हुआ था।

इस हरकत के लिए धर्मेंद्र ने अमिताभ और निर्देशक से माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन, अगर धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन को गोली लग जाती तो?