इस शर्त की वजह से हुई थी अमिताभ जया की शादी

अमिताभ और जया की शादी अचानक से हुई थी. बता दें कि फिल्म जंजीर की सफलता के बाद अमिताभ और सभी दोस्तों ने मिलकर लंदन जाने की योजना बनाई थी. जया भी उनके साथ जाने वाली थी. लेकिन अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने एक शर्त रख दी थी जिस वजह से दोनों को शादी करनी पड़ी.

दरअसल हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ से कहा था कि अगर तुम्हें जया को अपने साथ ले जाना है तो तुम दोनों को पहले शादी करनी होगी. इस वजह से अमिताभ और जया ने अचानक से शादी की थी.

madhy

इन दोनों ने 3 जून 1973 को सादगी से शादी कर ली. इसके बाद दोनों लंदन घूमने गए. बता दें कि अमिताभ और जया की शादी को 47 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी इन दोनों के बीच पहले जैसा ही प्यार है. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती है.