भोपाल : मध्य प्रदेश में जहां ये बताया जा रहा है कि खाद का संकट लगातर बढ़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खाद की कमी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। केंद्र से बराबर मात्रा मेंव प्रदेश को खाद मिल रही है। इसलिए किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
दरअसल मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद को लेकर कुछ लोग जानबूझकर अराजकता फैलाने में जुटे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ये मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं केंद्र सरकार के संपर्क में लगातार बना हुआ हूं। केंद्रीय मंत्री से रोज मेरी बातचीत हो रही है किसान निश्चिंत रहें।
सीएम शिवराज ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। लगातार खाद आ रहा है। कमिश्नर और कलेक्टर की ड्यूटी है कि किसानों को खाद उपलब्ध कराएं।
हाल ही में आलोट विधानसभा में एक सोसायटी में किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा था। सूचना पर आलोट विधायक मनोज चावला पहुंचे और उन्होंने शटर उठाया और किसानों को कहा कि ये यूरिया खाद ले जाओ। जिसके बाद किसानों ने पूरी खाद ही लूट ली।
वहीं पुलिस ने विधायक चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन व 12 समर्थकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। इसे लेकर विधायक चावला ने कहा कि मैं किसानों की लड़ाई लड़ता रहूंगा, चाहे सरकार ऐसे सौ मुकदमें दर्ज क्यों ना कर लें। मैं डरने वाला नहीं हूं। सरकार हमारी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। डिजिटल सिस्टम सही नहीं है। इसे बंद करके रजिस्टर में एंट्री करके यूरिया उपलब्ध करवाना ही पड़ेगा।