अपने बेबाक और बिंदास बयानों के लिए चर्चा में रहने वालीं कंगना रनौत ने पिछले दिनों आलिया भट्ट और उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ खूब बयानबाजी की थी। अब उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बोला है। फर्क बस इतना है कि कंगना ने न सिर्फ इस फिल्म की तारीफ की है, बल्कि इस पर बॉलिवुड की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।
विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में अब कंगना रनौत ने फिल्म को लेकर बॉलीबुड की चुप्पी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा फिल्म के सुबह के शोज भी फुल हैं इसे देखकर बुलीदाउद और उनके चमचे सदमें में चले गए हैं।कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिल्म इंडस्ट्री ने जो चुप्पी साधी है उसपर आप ध्यान दीजिए। इस फिल्म का कंटेट ही नहीं इसका प्रॉफिट उदाहरण है। फिल्म का इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट एक केस स्टडी हो सकती है कि यह साल की सबसे प्रॉफिटेबल और सक्सेस फिल्म है।