एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना शो ‘लॉकअप’ ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है। हर एपिसोड इस में कुछ न कुछ नया और मज़ेदार देखने को मिलता है। कल रात का एपिसोड भी इसलिए खास रहा। क्योंकि शो अपने अंकिता लोखंडे आई थीं। अंकिता जल्द ही वेब शो ‘पवित्र रिश्ता’ में नजर आयेंगी। इसी शो को प्रोमोट करने के लिए एक्ट्रेस अपनी खास दोस्त कंगना के साथ ‘लॉकअप’ में नज़र आई। दोनों को फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी’ में साथ देखा गया था। अब इन्हें लॉकअप के मंच पर देख कर फैंस खुश हो गये। इस दौरान कंगना ने ये भी बता दिया कि अंकिता और शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर उनकी फेवरेट लेडीज हैं।
यहां अंकिता को तो अपने वेब शो ‘पवित्र रिश्ता’ को प्रोमोट करने आई थीं। लेकिन उन्होंने शो के भी एक पनप रहे रिश्ते का खुलासा कर दिया। अंकिता ने अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुखी के इस नए रिश्ते पर बात की। यहां कंगना ने मेहमान अंकिता को शो का नियम बताया जिसके तहत सभी को अपने से जुड़ा एक सीक्रेट बताना होता है। यहां अंकिता को भी सीक्रेट बताना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका कोई सीक्रेट नहीं है। लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कहा उसने सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस कहती हैं- ‘ठीक है तो विक्की को भी यह नहीं पता। मुझे बधाई दो दोस्तों, मैं प्रेग्नेंट हूं।‘ अंकिता का ये सीक्रेट सुन कंगना समेत सभी कैदी हैरान हो जाते हैं। लेकिन इससे पहले की एक्ट्रेस को बधाई मिलती उनके इस मजाक की सच्चाई सभी को पता चल गई। उन्होंने सभी को अप्रैल फूल बनाया था। हालांकि, अंत में जाते हुए कंगना एक्ट्रेस को गले लगा कर इस झूठ खबर को सच होने की कामना की।