बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री का ऐलान, जल्द ही मुस्लिम समुदाय के बीच करेंगे कथा…

जबलपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब तक कई कथा करवा चुके हैं। उनकी कथा सुनने के लिए दूर-दूर से हजारों भक्त आते हैं। अब तक वह सनातन धर्म के लोगों के बीच ही कथा करवाते हुए आए हैं लेकिन अब वह मुस्लिम समुदाय के बीच कथा करवाने वाले हैं। इसका ऐलान खुद महाराज धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किया गया है। बता दें कि सोमवार के दिन हुई कथा में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। ऐसे में कटनी के तनवीर खान भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने भरे पंडाल के बीच बागेश्वर धाम के पंडित के समक्ष एक इच्छा जताई कि वह कथा करवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित भी किया।

भारत के इतिहास में पहली बार मुस्लिमों के बीच होगी कथा 

ऐसे में आमंत्रण को स्वीकार करने की बात कहते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि सब टोपी वालों को आने दो सब को एक होने दो। महाराज ने ऐलान करते हुए कहा कि अब वह मुस्लिमों के बीच कथा सुनाएंगे। इसकी शुरुआत एमपी के कटनी से की जाएगी। दरअसल, तनवीर के आमंत्रण को उन्होंने स्वीकार कर लिया है। जल्द ही वह इसकी तारीख भी तय कर देंगे।

भारत के इतिहास में यह पहली ऐसी कथा और अवसर होगा जब को मुस्लिमों के बीच करवाया जाएगा। जैसा कि सभी जानते हैं पंडाल में कौन किसके पास बैठा है यह किसी को पता नहीं होता है। ऐसे में भगवान की कथा मुस्लिमों के बीच करवाई जाएगी तो एकता और शांति लाई जा सकती है। संसार को जोड़ने का मध्यम राम कथा हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। उनके द्वारा बताए गए उपाय और उनके बयान सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। भक्त उन पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं और उनकी हर बात को सटीक मानते हैं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के बीच कथा होना एक बड़ी बात है। वह भी धीरेंद्र शास्त्री पर विश्वास करने लगे हैं।

Leave a Reply