शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में गुरुवार को ओबीसी महासभा के द्वारा कोलारस नगर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओबीसी महासभा की ओर से इस कार्यक्रम में ऐलान किया कि लोधी समाज किसी भी पंडित से कथा, शादी व हवन आदि मांगलिक कार्यक्रमों में पूजा पाठ नहीं कराएगा।
इस पंचनामे को वार्ड क्रमांक 15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने ओबीसी महासभा के भरे मंच पर खड़े होकर सुनाया। जिला पंचायत सदय मनीराम लोधी ने मंच से पंचनामा पढ़ते हुए कहा कि 31 अगस्त को पांच गांव, शंकरपुर, भडोरा, टपरियन, हीरापुर, पुरैनी में रहने वाले लोधी समाज के लोगों ने तालाब महादेव मंदिर शंकरपुर पर एकत्रित होकर यह फैसला लिया है कि सभी लोधी समाज के लोग कथा, शादी, हवन एवं अन्य मांगलिक कार्यों में पंडितों को नहीं बुलाएंगे और यदि कोई भी लोधी समाज का व्यक्ति पंडितों को कार्यक्रमों में बुलाता है तो उस पर लोधी समाज के द्वारा 5100 रुपये का दंड लगाया जाएगा। इसका पांचों गांव के लोधी समाज ने सहमति के साथ एक पंचनामा भी बनाया है। इसके अतिरिक्त अगर कोई भी इन पंचायतों में रहने वाला लोधी समाज का व्यक्ति पंचनामा को स्वीकार नहीं करता है तो उसको समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में नहीं पहुंचे प्रीतम लोधी
ओबीसी महासभा के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रीतम लोधी का उपस्थित होना था परंतु स्वास्थ्य सही नहीं होने के चलते उनके बेटे राकेश लोधी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लोधी ने बताया कि अगर लोगों को न्याय नहीं मिला तो उनके पिता प्रीतम लोधी के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। राकेश लोधी ने बताया कि प्रशासन द्वारा एसटी ओबीसी दलित वर्ग पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, इसके बावजूद लोग समाज के आह्वान पर एकत्रित हो रहे हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं।