भोपाल : लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल का सिलसिला तेजी से जारी है। आए दिन नेता मौके की नजाकत को समझते हुए पाला बदल रहे है। इसी क्रम में अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। मप्र के पूर्व सीएम स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे दीपक फिर भाजपा में शामिल होने जा रहे है। वही पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे के भी बीजेपी में जाने की चर्चा है।
खबर है कि दोनों नेता आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में दोनों नेता भाजपा की सदस्यता लेंगे।एक हफ्ते में कांग्रेस को यह दूसरा बड़ा झटका होगा, क्योंकि बीते दिनों वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया था
2023 में नाराज होकर ज्वाइन की थी कांग्रेस, 2024 में घर वापसी
- बता दे कि दीपक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले 6 मई 2023 को कांग्रेस में शामिल हो गए थे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा था। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा सरकार पर उनके पिता की उपेक्षा का आरोप लगाया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
- इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें खातेगांव विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन हार गए । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका खासा विरोध किया था, लेकिन अब 1 साल बाद फिर बीजेपी में घर वापसी करने जा रहे है।
- दीपक जोशी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2003 में बागली विधानसभा से लड़ा था और जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2008 और 2013 में हाटपिपलिया से चुनाव लड़ जीत दर्ज की ।शिवराज सरकार में राज्य मंत्री भी रहे थे।
पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे भी होंगे बीजेपी में शामिल
खबर है कि दीपक जोशी के साथ पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे और गुनौर पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी भी बीजेपी में शामिल होने वाले है। एक दिन पहले रविवार को ही उन्होंने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि व्यक्तिगत कारणों से सागर लोकसभा सीट से अपना नाम वापस ले रहा हूं। पूर्व सीएम कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अवगत करा दिया है।