भोपाल : पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री नेता अरूण यादव ने कहा है कि कांग्रेस कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों और वचनपत्र को लेकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उन्होने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामियों को भी गांव गांव में उजागर करेंगे। शुक्रवार को उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी सचिन यादव के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र कसरावद के ग्राम मछलगांव, अंदड, जामन्या, चौंडी, अहिरखेडा और रोडिया में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और जनसंपर्क भी किया।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने की सरकार ने अनेक उपलब्धियां हासिल की थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी थी। एक हजार गौशालाओं का निर्माण कराया, कन्या विवाह योजना की राशि भी 51 हजार रूपये बढ़ाई थी। इसी के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं की पेंशन दुगनी कर 1200 रूपये सुनिश्चित कर दी गई थी। शुद्ध के लिये युद्ध चलाया था और पुजारियों का मानदेय 3 हजार रूपये किया था।
कांग्रेस का साथ देने का आह्वान
अरूण यादव ने ग्रामीणों, किसानों और आदिवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। बिजली की दरों को सस्ता कर 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी और 200 यूनिट बिजली का हाफ बिल देना होगा। किसानों को सिंचाई के लिये भी 5 हार्सपावर का बिजली बिल कांग्रेस की सरकार माफ करेंगी। 10 हार्सपावर का बिजली बिल आधा ही लगेगा। किसानों को 12 घंटे बिजली देंगे और 2600 रूपये प्रति क्विंटल गेहूॅ खरीदी का न्यूनतम मूल्य रखेंगे। किसानों के खिलाफ बिजली के मामले में दर्ज शिकायतें और मुकदमे समाप्त करेंगे। उन्होने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे किसानों, मजदूरों, गरीबों और पिछड़ों की हितैषी एकमात्र पार्टी कांग्रेस को जिताएं और प्रदेश में अपनी सरकार बनाएं।