नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी अपने बनाए नियम के अनुसार अगले साल 17 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं और इसके बाद वो अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।
केजरीवाल ने कहा ‘नरेंद्र मोदी अमित शाह के लिए माँग रहे हैं वोट’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं 4 अहम बातें बताना चाहता हूं। इस बार नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने एक नियम बनाया था कि पार्टी में जो भी नेता 75 साल का हो जायेगा उसे रिटायर होने पड़ेगा। अब अगले वर्ष वो ख़ुद 75 वर्ष के हो रहे हैं। अब वह अमित शाह को पीएम बनाने का प्लान कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अमित शाह के सामने बाधाएँ पैदा करने वाले शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे और खट्टर साहब समेत कई नेताओं को हटा दिया। अब एक ही नेता योगी आदित्यनाथ बचे हैं, जो अमित शाह का कांटा बन सकते हैं। अब उनको भी UP के CM पद से हटाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। अगर इस बार बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो ये लोग 2-3 महीने में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे। इन लोगों की पूरी तैयारी है कि चुनाव जीतकर SC/ST और OBC का आरक्षण पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा। और जो आंकड़े देशभर से आ रहे है उसके हिसाब से 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।’
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से इन्होंने हल्ला मचाया हुआ था 400 पार सीटें चाहिये। ये लोग कहते थे कि मोदी जी कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं। लोगों ने अंदर से पता कराया तो मालूम हुआ कि ये लोग आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं। RSS और BJP शुरू से ही आरक्षण के ख़िलाफ़ रही हैं। ये लोग संविधान को तार-तार करना चाहते हैं। अब पूरे देश में इनके खिलाफ माहौल बन चुका है। UP, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब आर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इनकी सीटें कम हो रही हैं। 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बन रही है और हम देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा ‘हारने के बाद बीजेपी झूठ का विश्वविद्यालय खोलेगी’
इस मौक़े पर अखिलश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी चार चरणों में चारों खाने चित हो चुकी है और उनके आंसुओं की नदी उफान पर है। वो 400 पार का नारा दे रही थी, अब वो 143 सीटों पर ही जीत मानकर चल रही है। ये लोग यूपी, दिल्ली और पंजाब की सीटों में ही उलझकर रह जाएंगे। अब हमें रोटी, कपड़ा और मकान की लड़ाई से पहले संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी है। अगर बाबा साहब का संविधान बचेगा तभी देश बचेगा। संविधान बदलने की बीजेपी की साज़िश को आम लोग समझ गये हैं और इस बार बीजेपी को सबसे बड़ी हार मिलने वाली है। इसके बाद ये लोग झूठ का विश्वविद्यालय खोलेंगे। उन्होंने कहा कि BJP और RSS का इतिहास ही आरक्षण के खिलाफ रहा है और अब ये 400 सीट लाकर इसे खत्म करना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।