अशनीर ग्रोवर की मुसीबतें बढ़ी, भारत शहरी विकास मंत्रालय में की गई शिकायत…

इंदौर : मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारत पे नामक मोबाइल ऐप के संस्थापक और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर बुरी तरह मुसीबत में फंस चुके हैं। उनके खिलाफ कई थानों में शिकायतें दर्ज करवाई गई है। इतना ही नहीं हाल ही में ये जानकारी सामने आ रही है कि भारत शहरी विकास मंत्रालय और इंदौर महापौर एवं नगर निगम आयुक्त इंदौर को शिकायत की जा चुकी हैं। इससे अशनीर ग्रोवर की मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

अशनीर ग्रोवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

ये शिकायत हाई कोर्ट अधिवक्ता अभिषेक भार्गव द्वारा करवाई गई है। साथ ही ये भी निवेदन किया गया है कि अशनीर ग्रोवर के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने इंदौर के बारे में जो भी गलत शब्द कहें गए हैं उसके सबूत भी मांगे जाने चाहिए। ताकि ये पता चल सकते उन्होंने किस आधार पर ये कहा कि इंदौर ने सर्वे ख़रीदा हुआ है। क्योंकि उन्होंने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी से इंदौर और शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, इंदौर 6 बार स्वाच्छता में सर्वश्रेष्ठ बन कर उभरा है। इंदौर में 365 दिन सफाई की जाती है। लेकिन अशनीर ग्रोवर ने इंदौर की स्वच्छता पर अपनी टिप्पणी देकर मुसीबतों को मोल ले लिया है। गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर ने इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को खरीदा हुआ है।

इसी वजह से वह हर बार अवार्ड जीत लेता है। इतना ही नहीं स्वच्छता के लिहाजे से भोपाल सबसे ज्यादा बेहतर है। सिर्फ सड़कों से पानी उठाना ही सफाई नहीं कहलाई जाती इसमें मलबे को भी सफाई में गिना जाता है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Leave a Reply