नई दिल्ली : मप्र सहित देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले इन राज्यों में भेजे गए पर्यवेक्षक मंथन कर रहे हैं, दिल्ली में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक चल रही है, उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही तारीखों का ऐलान हो जायेगा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होना है,
बैठक में चुनाव की तारीखों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी मंथन होगा। माना जा रहा है कि रविवार के बाद किसी भी शेड्यूल जारी किया जा सकता है। करीब 900 पर्यवेक्षक दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक में शामिल हैं।
उधर सूत्रों की माने तो चुनाव दो चरणों में होंगे पहले चरण में मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में मतदान होगा और दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में मतदान होगा, सूत्र बताते हैं कि चुनाव 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच होंगे, आपको बात दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं।