भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम की तबियत अचानक बिगड़ गई है, जब तबियत बिगड़ी तब अध्यक्ष रीवा में थे, जैसे ही खबर राजधानी भोपाल तक पहुंची, मुख्यमंत्री ने फौरन हेलिकॉप्टर रीवा के लिए भेजा है, इसी विमान से विधानसभा अध्यक्ष को भोपाल लाया जा रहा है, हालांकि बताया जा रहा है कि अचानक उनका बीपी लो हुआ है जिसकी वजह से उन्हे तेज घबराहट हुई और उनकी तबियत बिगड़ गई।
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की रीवा में तबीयत खराब हो गई। उन्हें रीवा स्थित सिविल लाइन बंगले से विशेष एंबुलेंस के जरिए रीवा एयरपोर्ट पहुंचाया गया। राज्य शासन की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर दोपहर 3.15 बजे रीवा पहुंचा। इसी हेलिकॉप्टर में उन्हे भोपाल लाया जा रहा है।