धार : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार के ग्राम बालीपुर धाम पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले गजानंद महाराज के 103 वे जन्म उत्सव में शामिल हुए। अंबिका धाम आश्रम में वे उनकी पत्नी साधना सिंह सहित पहुंचे और योगेश महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद वे समारोह स्थल पर आए और नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए।
सीएम ने मंच से दिलाई शपथ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसी दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि नशा व्यक्ति का नाश कर देता है जिससे परिवार भी प्रभावित होता है। वहीं उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को नशे से मुक्त बनाना है। इसी के चलते उन्होंने एक बडा निर्णय लिया है उन्होंने मंच से कहा कि 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के सभी अहाते बंद करवा दिए जाएंगे।
वहीं उन्होंने इस दौरान लाडली बहना योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, सांसद छतर सिंह दरबार सहित जिले के नेता, आला अधिकारी और बडी संख्या में मनावर क्षेत्र के लोग शामिल हुए।