जॉन अब्राहम एक ऐसा नाम जिसे हम फिट बॉडी के लिये ज्यादा जानते हैं और भले ही जॉन अब्राहम ने शुरूआती करियर में कैसे भी रोल किए हो लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी पहचान एक एक्शन हीरो के तौर पर बनती जा रही है. खासतौर से फोर्स में नजर आने के बाद जॉन अब्राहम की ज्यादातर फिल्में जबरदस्त एक्शन वाली होती हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद भी करते हैं. वहीं अब पावरपैक्ड एक्शन मूवी लेकर जॉन फिर से हाजिर हैं. जॉन अब्राह्म की अटैक का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.
जॉन अब्राहम स्टारर अटैक का ट्रेलर सामने आ गया है और इस ट्रेलर में अगर कुछ है तो सिर्फ और सिर्फ एक्शन है. यानि एक्शन के दीवाने इस फिल्म से निराश नहीं होंगे. फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में किसी अटैक की जगह को दिखाया जाता है तो वहीं जैकलीन फर्नाडीज़ डरी और घबराई हुई हालत में भागती नजर आती हैं. और यही से शुरू होती है सल कहानी. जो जन्म देती है भारत के पहले सुपर सोल्जर यानि जॉन अब्राहम को. जॉन अब्राहम एक सुपर सोल्जर के तौर पर फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस ट्रेलर में भी वो गजब एक्शन करते दिख रहे हैं.