छतरपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर सुर्खियों में है, दरअसल पिछले कई दिनों से फरार उनके छोटे भाई को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है, बागेश्वर धाम के महाराज के इस सगे भाई ने पिछले दिनों दलित की शादी में जमकर तांडव मचाया है, आरोपी भाई शालिगराम गर्ग ने शादी में न केवल लोगों से मारपीट की बल्कि गोली चलाकर दहशत भी फैला दी थी। शालिगराम गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। छतरपुर जिला कोर्ट के वकील वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी सुनवाई चल रही है। कोर्ट परिसर में छतरपुर जिले के तीन थानों बमीठा, सिविल लाइन और सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद है।
दलित की शादी में मचाया था तांडव
आरोपी शालिगराम उर्फ सौरव गर्ग पर पुलिस ने 9 दिन पहले FIR दर्ज की थी। शालिगराम पर पुलिस ने उसके एक वीडियो के वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया था। यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था। इसमें वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमकाता नजर आ रहा है। पुलिस ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पहले पीड़ित परिवार ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसके बड़े भाई के रसूख के चलते पीड़ित परिवार को थाने से चलता कर दिया था लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, मामला दर्ज होने के बाद शालिगराम फरार हो गया था लेकिन आज उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया।