कमलनाथ के आगमन से पहले फिर सामने आई कांग्रेस में गुटबाजी, शहर अध्यक्ष के कामों को लेकर उठें सवाल…

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस में हर बार गुटबाजी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। यहां पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के आगमन से पहले ही नाराज नेता ने अपनी भड़ास निकाली है। बताया जा रहा है कि पास नहीं मिलने से नाराज गजेंद्र वर्मा ने यह विवाद खड़ा कर दिया।

जानकारी के अनुसार गजेंद्र वर्मा ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की कार्यशैली पर को लेकर सवाल खड़े किए। और इस दौरान दोनों के बीच का बहस भी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीच बचाव कर मामले का शांत करवाना पड़ा। और दोनों ही नेताओं को समझाइश दी गई।

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कहा कि यह परिवार का मामला है। सबकी अपनी-अपनी बात होती है। फिलहाल नेताओं के मन में जो नाराजगी है उसे दूर किया जाएगा। दरअसल कमलनाथ इंदौर के दौरे पर थे। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा की बैठक में शामिल हुए। यहां यात्रा की तैयारी को लेकर यात्रा प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर चर्चा की।

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पर कोई दबाव नहीं है। 

कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमारी ओर से कोई दबाव नहीं है और न ही उसे हमने इस यात्रा से जुड़ने का कोई आदेश दिया है।

Leave a Reply