भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को एम्स पहुंचे, यहाँ उन्होंने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर उनका स्वास्थ का हाल जाना, गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एडमिट कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। फिलहाल अब उनकी हालत बेहतर है।
फिलहाल राज्यपाल मंगु भाई पटेल की हालत अब ठीक है, एम्स के डाक्टर्स ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी, राज्यपाल के अब सभी टेस्ट नॉर्मल है, बुखार के साथ ही हाई बीपी से भी उन्हे राहत है, अब जल्द ही उन्हे डिस्चार्ज किया जा सकता है।प्रो. डॉ. रजनीश जोशी, विभागाध्यक्ष, जनरल मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल राज्यपाल पटेल की देखभाल में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को उनके किए सभी टेस्ट करीबन कोरोना नेगेटिव आए है।