भोपाल : सतपुड़ा भवन के सामने तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रदर्शन…

भोपाल : भोपाल में सतपुड़ा भवन के सामने तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत केंद्रीय दर के आधार पर दी जाए। संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से नहीं दिया जा रहा है जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होने कहा कि एक तरफ जहां अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को केंद्रीय तिथि केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दी जा रही है, वहीं प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत केंद्रीय दर केंद्रीय तिथि से नहीं दी जा रही है। इस कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई बार बोला गया है केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता देंगे लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है। उमाशंकर तिवारी ने बताया कि महंगाई भत्ता व 27 सूत्रीय मांगों एवं 29 जनवरी को अंबेडकर मैदान में मांगी गई अनुमति निरस्त करने के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया है। इसमें तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा समस्त जिला कलेक्टर कार्यालयों एवं भोपाल के सतपुड़ा भवन पर प्रदर्शन हुआ। यहां प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस रजक, उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी मोहम्मद सलीम, प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी, भोपाल जिले के अध्यक्ष मोहन अय्यर एवं भोपाल जिले के समस्त विभागीय समिति अध्यक्ष ने अपने साथियों सहित पहुंचकर भाग लिया।

इस अवसर पर हुई सभा को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक, उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी, प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी, संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री राजकुमार चंदेल, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एमपी द्विवेदी, जिला अध्यक्ष संजय दुबे, वाहन चालक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष साबिर खान, महामंत्री रियाज खान, मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे, विभिन्न विभागीय समिति के अध्यक्ष द्वारा संबोधित करते हुए सरकार से कर्मचारीयों मांगों की अनदेखी न करने की अपील की गई।

Leave a Reply