भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून के मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री भोपाल से बीजेपी के देशभर के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से चयनित ढाई हजार पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को धार आएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री धार से भोपाल पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भोपाल प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 10 लाख बूथों एवं करोड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से चयनित ढाई हजार पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे।
रोड शो की मांग कर रहे हैं कार्यकर्ता
वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। प्रधानमंत्री का भोपाल में जोरदार स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह जुट गए हैं। प्रधानमंत्री का कार्यकर्ता स्नेहपूर्वक स्वागत करें। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से भोपाल दौरे में एक रोड शो करने की भी अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की अनुमति मिलेगी तो व्यापक रोड शो भी करेंगे।
शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तार अभियान के माध्यम से प्रदेश संगठन ने 64 हजार 100 बूथों को डिजिटल बूथ बनाने का संकल्प लिया था, जिसमें ऐतिहासिक काम हुआ है। मध्यप्रदेश के 38 लाख कार्यकर्ता डिजिटल पंजीकृत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को देशभर के 10 लाख बूथों पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश के 64 हजार 100 बूथों के बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के सदस्य सहित लगभग 38 लाख बूथ कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है।