भोपाल : कांग्रेस की अहम बैठक आज, मिशन 2023 पर काम शुरू, दिखे कमलनाथ के तीखे तेवर…

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा भोपाल में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। आज होने वाली बैठक में सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक भी शामिल होंगे।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री बुरहानपुर से होगी और यह यात्रा 18 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। बता दें कि बैठक में हाल ही में हुए निकाय चुनाव के परिणामों पर भी मंथन होगी और साथ ही मिशन 2023 के रणनीतियों पर भी चर्चा होगी। वही बैठक से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक को लेकर कहा कि हमारा लक्ष्य है की हमारा संगठन गांव गांव तक पहुंचे, देश में जो राजनीतिक परिवर्तन हो रहा है, यह हमको अपनाना पढ़ेगा, बूथ लेवल तक संगठन कैसा बने, इस पर चर्चा होगी, नेताओं की क्या स्थिति है, पार्टी की क्या स्थिति है, लोगों की क्या स्थिति है इसको लेकर बातचीत की जायेगी, इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी

बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए  उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में अपना नाम चलने के सवाल पर कहा कि “मैंने साफ कर दिया है कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोडूंगा, मध्यप्रदेश में ही रहूंगा “ वही उन्होंने एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले पर कहा -कि “कई विधायक ऐसे थे जिनके पास एक से अधिक पद थे, उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है। वहाँ हम नए जिलाध्यक्ष बनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस दौरान एक बार फिर कारम डेम के टूटने को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि कारम मिट्टी का डैम बनाया था, टूट गया। मुआवजा कब मिलेगा प्रभावितों को कुछ पता नहीं है, यह साफ है कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार का बांध बनाया था, टूट गया, उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह का हवाई सर्वे भी हवाई है, मुआवजा क्यों नहीं दे रहे है, शिवराज जी तो मीडिया इवेंट करने मे माहिर हैं…” वही हाल ही में जबलपुर में कांग्रेस विधायक संजय यादव और विनय सक्सेना के एक साथ कांग्रेस के नव निर्वाचित महापौर पर सवाल उठाने के मामलें में कमलनाथ ने कहा- परिवार में जब इतने लोग होते हैं तो छोटे मोटे मामले हो जाते हैं, कोई नाराजगी नहीं है किसी के बीच।

वही इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की बैठक में बिना अनुमति कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं दी जाएगी दरअसल
गोपनीयता भंग होने के डर से कांग्रेस ने यह फैसला किया है, बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं पास लेना होगा जिसके बाद ही बैठक में कार्यकर्ता शामिल हो सकेंगे। वही बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने बैठक से पहले ही जिला प्रभारियों को चेतावनी दे दी है, उन्होंने साफ साफ कहा है कि जिसको प्रभारी नही रहना है वो आज ही बता दे, लेकिन बाद में कल धोखा न देना, कमलनाथ ने प्रभारियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी रिपोर्ट गुप्त रखी जायेगी, कमलनाथ ने संकेत दिए है कि कांगेस के ब्लाक अध्यक्षो की भी सर्जरी जल्द होगी।

Leave a Reply