राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही एसडीएम कार्यालयों में आवेदन के लिए बढ़ेगी भीड़।
भोपाल, । नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को एसडीएम कार्यालयों में बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस नेता आवेदन लेने पहुंचे। इनमें कुछ नेता ने एक वार्ड से खुद के लिए तो दूसरे वार्ड से पत्नी के लिए आवेदन लिया है। इन्होंने टिकट का दावा किया है, जहां से मिलेगा वहां से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अब तक 85 वार्डों के लिए 270 आवेदन लिए गए हैं। इनमें से वार्ड क्रमांक तीन से पार्षद पद की उम्मीदवार रजीन सुमन ने आवेदन जमा किया है। वहीं पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को सूची का इंतजार है। ऐसे में सूची जारी होते ही एसडीएम कार्यालयों में उम्मीदवारों की भीड़ बढ़ जाएगी।
इधर महापौर के लिए पहला आवेदन कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल ने लिया था। उनके बाद अब शाह उमराव खान ने आवेदन लिया है लेकिन अभी तक आवेदन जमा किसी ने भी नहीं किया है। बता दें कि 18 जून दोपहर तीन बजे तक आवेदन लिए एवं जमा किए जा सकेंगे। 20 जून को समीक्षा होगी और 22 जून को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। छह जुलाई को पहले चरण में भोपाल में मतदान होगा और 17 जुलाई को मतगणना एवं परिणाम की घोषणा होगी।
सबसे अधिक गोविंदपुरा कार्यालय से लिए गए आवेदन
नगरीय निकाय चुनाव में वार्डों को एसडीएम कार्यालयों के हिसाब से बांटा गया है। इनमें हुजूर से अब तक सात उम्मीदवारों ने आवेदन लिया है जिसमें से एक जमा कर दिया गया है। जबकि सबसे अधिक गोविंदपुरा से 70 आवेदन लिए गए हैं। कोलार से 18, टीटीनगर से 29, बैरागढ़ से 39, शहर से 38 और एमपीनगर से 69 आवेदन उम्मीदवारों ने लिए हैं। उप निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने आवेदन लिए हैं। अभी एक पार्षद उम्मीदवार ने आवेदन जमा किया है।