भोपाल : राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में बीती रात से बिजली गुल है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – जनता हाहाकार कर रही है, परेशान है, सुनने वाला कोई भी नहीं है, सारे ज़िम्मेदार मैदान से ग़ायब है, आयोजनो में व्यस्त है।
दरअसल, राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मचा हुई है। कई जिलों में नदी नाले उफान पर है। ऐसे में भोपाल शहर में बीती रात से बिजली गुल है। इसको लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा – बड़ी ही शर्मनाक स्थिति है कि मध्यप्रदेश की राजधानी के अधिकांश हिस्सों में रात भर से ही बिजली ग़ायब है, भोपाल घंटों से अंधेरे में डूबा हुआ है। जनता हाहाकार कर रही है, परेशान है, सुनने वाला कोई भी नहीं है, सारे ज़िम्मेदार मैदान से ग़ायब है, आयोजनो में व्यस्त है।
बीजेपी के 18 वर्ष के स्वर्णिम विकास व तमाम दावों की हकीकत
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे लिखा है कि बिजली संकट के कारण जनता को जलसंकट का सामना भी करना पड़ रहा है। अफ़सोस की बात है कि यह स्थिति प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। बाक़ी प्रदेश की स्थिति खुद समझी जा सकती है। यह है भाजपा सरकार के 18 वर्ष के स्वर्णिम विकास व तमाम दावों की हक़ीक़त है।
बीती रात से अंधेरे में डूबा भोपाल
भारी बारिश के कारण भोपाल के कई इलाकों में बीती रात से बिजली गुल है। बिगड़ी बिजली व्यवस्था को लेकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से ने धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है। बारिश कम होने के बाद बिजली सुधार कार्य किया जाएगा। राजधानी के 80 फीसदी से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल है।