भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जून के दिन गौरव दिवस मनाया जा रहा है। आज से शुरू होने वाला समारोह 4 जून तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें हर तरह की कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। खास बात ये है कि अब अगले साल से हर गौरव दिवस के दिन सरकारी छुट्टी रहगी। इसका ऐलान हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है।

बताया जा रहा है कि गौरव दिवस के खास मौके पर आज सीएम ने कहा है कि अगले साल 2024 से 1 जून को सरकारी छुट्टी रहेगी। आज का दिन सभी के लिए खास है। आज ही के दिन भोपाल आजाद हुआ था। ऐसे में सबको पता रहना चाहिए कि 1 जून को भोपाल आजाद हुआ था। सीएम ने आगे कहा कि 1 जून को गौरव दिवस मनेगा क्योंकि इस दिन भोपाल भारत में मिला था।
इस वजह से अगले साल से हर साल इस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी। ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य ये ही कि आने वाली जनरेशन को ये पता चलेगा कि राजा भोज, रानी कमलापति जैसी शहीद-क्रांतिकारियों का इतिहास क्या है। उन्हें इसके इतिहास से रूबरू करवाना सबसे अहम है। क्योंकि इन्हीं लोगों ने भोपाल को आजाद करवाने में अहम योगदान दिया है।