भोपाल। राजधानी भोपाल में अब बाघ की दहशत लगातार रिहायशी इलाकों में बढ़ता जा रहा है, अब बाघ ने मैनिट में दस्तक दे दी है, बताया जा रहा है कि मैनिट में छात्रों ने बाघ देखा हालांकि गनीमत रही कि बाघ ने उन पर हमला नहीं किया। छात्रों के अनुसार सोमवार रात 11 बजे तीन स्टूडेंट बाइक से हॉस्टल जा रहे थे, तभी उन्हें बाघ अपनी ओर आता दिखाई दिया। वे इतने डर गए कि वहीं बाइक छोड़कर भाग गए। उन्होंने इसकी जानकारी वार्डन और गार्ड को दी। वन विभाग को सूचना मिलने पर वाल्मी में पेट्रोलिंग कर रही टीम सर्चिंग के लिए मैनिट पहुुंची। हालांकि अभी तक टीम को बाघ नजर नहीं आया है लेकिन टीम ने बाघ की मौजूदगी से मैनिट कैंपस में इंकार नहीं किया है।
छात्रों द्वारा बाघ देखे जाने के बाद मैनिट प्रबंधन ने आदेश जारी करके सभी स्टूडेंट्स को हिदायत दी कि परिसर में बाघ का मूवमेंट देखा गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स अगले नोटिस तक अपने हॉस्टल में ही रहें। साथ ही सभी क्लासेस भी सस्पेंड कर दी गई हैं। भोपाल वन मंडल की वन विभाग की टीम संबंधित स्टूडेंट, मैनिट प्रबंधन और सिक्यूरिटी गार्ड से जानकारी ले रहे है इसके साथ ही वह कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे है।