भोपाल : आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, सप्ताह में 6 दिन नियमित चलेगी, ऐसा रहेगा शेड्यूल-रूट, जानें किराया…

भोपाल : मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज 3 अप्रैल से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है, जो शनिवार को छोड़कर नियमित चलेगी। रानी कमलापति स्टेशन से यह आज सोमवार सुबह 5:40 बजे वंदे भारत रवाना हो गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 20171 रहेगा, जबकि नई दिल्ली से आरकेएमपी के लिए ट्रेन का नंबर 20172 होगा।

ऐसा रहेगा ट्रेन का रूट-शेड्यूल

  1.  यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रानी कमलापित स्टेशन से रवाना होगी और 8.46 पर वी लक्ष्मीवाई स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट रुककर ट्रेन वहां से 8.48 पर रवाना होगी और 9.48 पर ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन 9.50 पर रवाना होगी और 11.23 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा कैंट पर ट्रेन 2 मिनट रुकेगी और वहां से 11.25 पर रवाना होगी और 13.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
  2. हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 14.40 पर रवाना होगी और 16.20 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। 2 मिनट रुकर यह ट्रेन आगरा कैंट से 16.22 पर रवाना होगी। ट्रेन 17.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और वहां दो मिनट रुकेगी। वह 17.47 पर ग्वालियर से चलेगी और वी लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 19.03 बजे पहुंचेगी, यहां दो मिनट रुककर यह ट्रेन 22.10 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  3. वंदे भारत एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 20172) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे चलेगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन शाम 4.20 बजे आगरा कैंट, शाम 5.45 बजे ग्वालियर और शाम 7.03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेगी।
  4. ग्वालियर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चेयरकार श्रेणी में 1210 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 2170 रुपये लगेंगे।वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 91.35 किमी प्रति घंटा की स्पीड से 7.45 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी।
  5. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली की दूरी 7.40 घंटे व नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी 7.50 घंटे में तय करेगी। शनिवार को इस ट्रेन का मेंटेनेंस होगा, जिसके चलते ट्रेन नहीं आएगी। हफ्ते में छह दिन ही सफर करने को मिलेगा।

कितना लगेगा किराया

  1. बेसिक किराया चेयरकार में 1210 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 2508, चेयरकार में आरक्षण शुल्क 40 तो एग्जीक्यूटिव 60 होगा।चेयरकार में सुपरफास्ट शुल्क 45 तो एग्जीक्यूटिव में 75 होगा । इस तरह चेयरकार में किराया 1295 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 2643 किराया लगेगा।
  2. रानी कमलापति से झांसी तक एसी चेयरकार में 905 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1685 किराया होगा।
  3. रानी कमलापति से ग्वालियर तक एसी चेयरकार में 1085 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1995 किराया लगेगा।
    आगर तक एसी चेयरकार में 1270 और एग्जीक्यूटिव क्लास 2450, निजामुद्दीन तक एसी चेयरकार 1735 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 3185 लगेगा।

जानें क्या है खासियत

  1. यात्री लोको पायलट व सहायक लोको पायलट से बात कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक कोच के अंदर व प्रत्येक मुख्य गेट पर आपातकालीन टाकबैक यूनिट लगाई गई है। हालांकि यह सुविधा केवल आपातकालीन स्थिति के लिए होगी।
  2. ट्रेन में GPS आधारित सूचना सिस्टम, वैक्यूम आधारित शौचालय, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, LED TV भी है।
  3. दरवाजे स्वचलित होंगे। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी होगी, तब दरवाजे खुल रहेंगे। यदि बंद रहते हैं तो गेट के सामने जाकर खड़े होने पर दरवाजे स्वत: खुल जाएंगे।
  4. कोच के अंदर भी एक से दूसरे कोच में जाने के लिए जिन दरवाजों से गुजरना होगा, वे भी स्वचलित होंगे।
  5. शौचालय में अग्निशामक यंत्र रखे हैं जिनका उपयोग आग लगने की स्थिति में किया जा सकेगा।
  6. कोच में फोल्डिंग टेबल दी गई है जिसका उपयोग यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कर सकेंगे।
  7. कोच में दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष हैंडल लगाकर उन पर ब्रेल लिपि में बर्थ संख्या का उल्लेख किया गया है। ताकि दिव्यांगजन आसानी से अपनी बर्थ तक पहुंच सकें।
  8. एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच की चेयरकार बर्थ, जिन्हें यात्री आसानी से 180 डिग्री एंगल पर सुविधा अनुरूप घुमाकर बैठ सकेंगे।
  9. गेट पर सीसीटीवी लगे हैं, चढ़ने व उतरने वाले प्रत्येक यात्री इनकी जद में होंगे। आपातकालीन स्थिति में कांच तोड़ने के लिए प्रत्येक कोच में हथौड़े दिए गए हैं।

Leave a Reply