रामनवमी के अवसर पर इंदौर में बड़ा हादसा, इस मंदिर की धंसी छत, 25 से ज्यादा लोग घायल…

इंदौर : एक ओर जहां पूरा देश रामनवमी का त्योहार मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंस गई। जिसमें 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। जिससे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई है।

परिजन हुए बदहवास

बता दें कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय मंदिर में हवन चल रहा था। वहीं, बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया, जिससे उनके परिजन बदहवास हो गए हैं।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर

फिलहाल, दबे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। घायल लोगों के लिए आक्सीजन सिलेंडर और जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इधर, घटना की सूचना पाते ही इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एमडीएस पूरे पुलिस फोर्स के साथ मौकास्थल पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही, घायलों को जल्द-से-जल्द बाहर निकालने का प्रयास भी लगातार जारी है।

Leave a Reply