लोक सभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 150 नेताओं को भेजा नोटिस, 79 के निष्कासन पर मुहर, देखें ख़बर…

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद कांग्रेस अब हर तरह की सख्ती बरतने के मूड में दिख रही है. विधानसभा चुनाव में मिली हार और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान की हर उस गतिविधि पर नजर है जो पार्टी के विरोध में है.जिसे लेकर कांग्रेस अब सख्ती से पेश होते हुए नजर भी आ रही है.

इसी में विषय में हुई कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पार्टी के अन्दर मौजूद ऐसे लोग जो पार्टी को अन्दर से खोखला कर रहे  है और आने वाले समय में जिनसे पार्टी को बड़ा नुकसान होने की संभावना हो उनपर कड़े से कड़ा एक्शन लेने का फैसला लिया गया.  जानकरी के मुताबिक़ फिलहाल 79 नेताओं निष्कासित कर दिया गया है.

79 नेताओं के निष्कासन को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का बयान भी सामने आया है.उनके मुताबिक पार्टी किसी भी तरह के भीतरी घाव देने वाले व्यक्ति को अब सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति की 150 शिकायतें प्राप्त हुईं थी जिसपर चर्चा के बाद फ़िलहाल उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.इसके अलावा उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि 79 लोग जो प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़े थे उन्होंने बागियों की मदद की थी.

इसको लेकर पार्टी  के वरीष्ठ अधिकारीयों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर अुशासन समिति की बैठक बुलाई जाएगी.इस बैठक में जांच के बाद उन नेताओं पर के खिलाफ कार्रवाई होगी जिनकी शिकायतें लम्बे समय से सामने आ रही है.

Leave a Reply