भोपाल, । मप्र कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने मध्यप्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में भाजपा सरकार के संरक्षण में भारी अव्यवस्थाओं का आलम है है स्मार्ट सिटी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है प्रदेश के किसी भी नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है।
इंदौर
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में हुए विकास कार्यों के दौरान हुई गड़बड़ियों को उजागर किया है, कांग्रेस का आरोप है कि इंदौर में आज तक रिंग रोड पूरी नहीं बन पाई, वही गरीबों के मकान तोड़े गए किसी रसूखदार के ऊपर कभी निगम का बुलडोजर नहीं चला और भाजपा के संरक्षण में लाखो अवैध निर्माण करवाए गए, शहरी क्षेत्र में जिन गांव को मिलाया गया वहां अभी तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई, पिछले 3 सालों में ख़रीदे गए कचरा संग्रहण वाहन मेंटेनेंस के अभाव में कबाड़ होगा।
ग्वालियर
वही इंदौर के बाद ग्वालियर शहर में भी हुए कार्यों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है, उन्होंने कहा कि ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के नाम पर ₹2300 करोड़ केवल बंदरबांट की भेंट चढ़ गए कुछ भी स्मार्ट नहीं बन पाया, ना सीवर सिस्टम सुधर पाए ना सड़के सुधर पाई स्वयं सरकार के मंत्री समय-समय पर ग्वालियर के नाले नालियों की हालत दिखाते है इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर और आनंद नगर की हालत दयनीय है ,पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में यहां तक कि स्वर्णरेखा नदी और मुरार नदी के क्षेत्र में अतिक्रमण हो गया है, ग्वालियर में दुष्कर्म के आरोपी रमाया होटल के मालिक की शासकीय जमीन परअतिक्रमण करके होटल बनी हुई है उस पर ना बुलडोजर चल रहा है ना करवाई हो रही है।
जबलपुर
वही कांग्रेस ने जबलपुर में भी हुए विकास कार्यों पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए है, वर्ष 2015 से अब तक स्मार्ट सिटी के नाम पर 400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं लेकिन शहर में कुछ भी व्यवस्थित नहीं है सब केवल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गए, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल लाइब्रेरी,कन्वेंशन सेंटर, ऐन एम टी,स्मार्ट रोड, ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी अधूरे पड़े हैं जबकि इनके नाम पर करोडो रूपये खर्च हो गये है, 24 घंटे वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट झूठी घोषणा बनकर रह गया है भारी जल संकट है नगर निगम के पास टैंकर तक की उपलब्धता नहीं है यहां तक कि सीवर लाइन का प्रोजेक्ट कई सालों से अधूरा पड़ा है, वर्ष 2014 में 7 नए वार्ड जोड़कर ग्रामीण इलाकों को नगर निगम सीमा में लाया गया लेकिन वहां पर अभी तक मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हो पाई।
सागर
इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सागर में भी स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर सड़कों पर 5- 5 फीट के गड्ढे कर दिए जिनमे पहली बरसात में पानी भर गया है और पंपों से सड़को पर पानी खाली करना पड़ रहा है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जबकि प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री सागर से ही आते हैं, सागर शहर के मुख्य मार्ग तीन बत्ती से लेकर कचहरी रोड की सड़क इतनी खराब है की आम जनता को जाने में डर लगता है कि कहीं सड़क पर कोई भारी हादसे का शिकार ना हो जाए मुख्य जिला चिकित्सालय मार्ग का कार्य भी बंद पड़ा है।
भोपाल
राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है, वही स्मार्ट सिटी के नाम पर सैकड़ों करोड़ों की जमीन बेच दी गई लाखों पेड़ काट दिए गए, राजधानी भोपाल में लगभग 38 नालों पर आबादी बसी हुई है जिनके ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि भोपाल में नाले में बहकर बच्चों की मौत हुई है, भोपाल शहर में आवारा कुत्तों की समस्या भयावह स्थिति पर पहुंच गई है यहां तक कि बच्चों की मौत हुई है आवारा कुत्तों की वजह से पर भाजपा सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए, सरकारी जमीनों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण एवं अवैध वसूली का बोलबाला है, नगर निगम द्वारा कचरा कलेक्शन के नाम पर 2 गुनी वसूली की जा रही है नल कनेक्शनों के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं एवं अन्य वसूली की जा रही है।
उज्जैन
उज्जैन में स्मार्ट सिटी के नाम पर 2318 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, 79 प्रोजेक्ट पर काम होना दिखाया गया है लेकिन अधिकांश प्रोजेक्ट केवल कागजों में हैं, शहर का 25 km का स्मार्ट रोड अधूरा पड़ा हुआ है स्पोर्ट्स कंपलेक्स फेस -2, मयूर वन,महाकाल रूद्र सागर परियोजना सब कुछ अधूरे पड़े हुए हैं, पूरे उज्जैन शहर की सड़कें खुदी पड़ी हुई है बारिश में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, भगवान श्री महाकाल मंदिर के गर्भगृह तक में पहली बारिश का पानी भर गया था यह सब भाजपा सरकार की अव्यवस्था का परिणाम है।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष बी.डी.शर्मा जी छोटी बच्चियों,महिलाओं के लिए अशोभनीय, विवादास्पद बयान देने वाले एवं 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट देने वाले सांसद जनार्दन मिश्रा को विकास पुरुष बता रहे हैं यही भाजपा की असली रीति नीति और चाल चरित्र चेहरा है। पूरे मध्यप्रदेश में नगरीय क्षेत्रों की दुर्दशा का भाजपा हिसाब दे,अब जनता भाजपा को सबक सिखाएगी, ब्रीफिंग के दौरान प्रवक्ता जीतेन्द्र मिश्रा, अपराजिता पांडे,आनंद जाट, विक्की खोगल भी उपस्थित थे