गोवा कांग्रेस में बड़ी टूट! दिगंबर कामत समेत 8 MLA बीजेपी में जाने की कर रहे तैयारी?

पणजी: गोवा में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक तेज है। गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंत तानावडे ने दावा किया कि कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के आठों विधायक इस वक्त विधानसभा में मौजूद है और वहां कागजी कार्रवाई चल रही है। इस बीच सीएम प्रमोद सावंत के साथ विधायकों की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन घंटे में स्थिति साफ हो सकती है। कांग्रेस के माइकल लोबो और दिगंबर कामत समेत आठ विधायक हैं जो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंत तानावडे ने दावा किया है कि कांग्रेस के 8 विधायक कुछ देर में बीजेपी में शामिल होंगे। इन विधायकों में माइकल लोबो और दिगंबर कामत के अलावा संकल्प अमनोकर, रुडॉल्फ फर्नांडीस, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, एलेक्जियो सिक्चेरा और डेलियाह लोबो शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गोवा कांग्रेस के ये विधायक काफी समय विधायक काफी समय से पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तर की राजनीति को लेकर वह राहुल गांधी से बातचीत के लिए समय चाहते थे लेकिन ऐसा न हो पाने के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का मन बनाया है।

चुनाव से पहले ही कांग्रेस में आए थे माइकल लोबो
दिगंबर कामत पूर्व गोवा मंत्री रह चुके हैं। वहीं माइकल लोबो नेता विपक्ष हैं। चुनाव से पहले ही माइकल लोबो पत्नी समेत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। कुछ समय पहले भी गोवा कांग्रेस में इस तरह की स्थिति आई थी। तब पार्टी ने आरोप लगाया था कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत कांग्रेस के दूसरे विधायकों को एकजुट कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ विधानसभा स्पीकर के समक्ष अयोग्यता की याचिका भी दाखिल की गई थी जिसपर अभी तक फैसला नहीं आया।

कांग्रेस के 11 विधायक जीते थे
इसी साल गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस के 11 उम्मीदवार जीते थे। अब अगर कांग्रेस के यह विधायक पार्टी से नाता तोड़ लेते हैं तो कांग्रेस के पास प्रदेश में मात्र 3 विधायक रह जाएंगे।

Leave a Reply