भोपाल : शिवराज कैबिनेट ने किसान और छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए सिवनी में सिंचाई परियोजना के लिए 29.37 करोड़ की मंजूरी दी है। चंदेरी में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना केलिए 558.05 करोड़ को मंजूरी दी गई है। इसी के साथ जनजातीय कार्य विभाग के 35 सीएम राइस माध्यमिक विद्यालय निर्माण के लिए मंजूरी मिली है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा में कैबिनेट की बैठक में कृषि कल्याण विभाग के तहत विकास निधि में अलग अलग मद में राशि मंजूर की गई है। नवकार कार्य परिषद गुणवत्ता मध्य प्रदेश के लिए पद में संशोधन किया है। लोक परिसंपत्ति के बाद के तहत जूनी इंदौर की जमीन को पांच करोड़ से 40 लाख की कीमत पर देने की सहमति बनी है। महिदपुर बस डिपो उज्जैन की जमीन को भी छह करोड़ 29 लाख में देने की सहमति बनी है। जबलपुर में परिवहन विभाग की जमीन को 130 करोड़ 69 लाख की कीमत में 100 फीसदी की राशि देने को मंजूरी हुई है और उत्तर प्रदेश के झांसी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की भूमि को देने का फैसला लिया गया है।