भोपाल : खंडवा से पकड़े गए मेकेनिक रकीब से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। भोपाल एटीएस को पूछताछ में बड़ा इनपुट मिला है, ISIS से जुड़े रकीब से भोपाल एटीएस ने भी पूछताछ की है। दरअसल बंगाल एसटीएफ आतंकी अब्दुल रकीब को लेकर भोपाल पहुंची है। यहाँ भोपाल एटीएस और आईबी ने 3 घंटे तक रकीब से पूछताछ की।
रकीब से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए है, बताया जा रहा है कि आतंकी रकीब अपने आकाओं से टेलीग्राम इंस्टाग्राम के माध्यम से बात करता था जिसके बाद अब आतंकी रकीब की टेलीग्राम इंस्टाग्राम से की गई बातचीत का डाटा निकाला जा रहा है, इसके बाद बंगाल एसटीएफ की टीम आतंकी रकीब को लेकर दिल्ली जाएगी वही उसके बड़ा दिल्ली से बंगाल के लिए रवाना होगी , भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से आतंकी रकीब को ले जाया जाएगा। रकीब को सोमवार को उस वक़्त बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया जब वह खंडवा में नमाज़ पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहा था, STF को रकीब के बारे में पुख्ता इनपुट मिला था कि वह देश द्रोही गतिविधियों में लिप्त है।
पहले भी था गैरकानूनी कामों में लिप्त
गौरतलब है कि आतंकी संगठन सिमी का एक्टिव मेंबर रहा खंडवा का मैकेनिक पश्चिम बंगाल पुलिस ने पकड़ा है। बंगाल एसटीएफ ने सोमवार को खंडवा में दबिश देकर आरोपी अब्दुल रकीब को उठाया। उसके आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं। सोशल मीडिया ग्रुप्स में वह ISIS के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। रकीब नाम बदलकर सोशल मीडिया पर देश विरोधी संदेश भेजता था, पूर्व में भी वह सिमी जैसे आतंकी संगठन में रहते हुए दो मामलों में सजा काट चुका तो एक में जमानत पर बाहर था। लेकिन सिमी का नेटवर्क ध्वस्त होने के बाद वह ISIS से जुड़ गया।