भोपाल : मध्य प्रदेश वासियों के लिए गुड न्यूज है। होली से पहले प्रदेश को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।यह एमपी के ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर से होकर जाएगी।
6 दिन संचालन, 6.40 घंटे में तय करेगी खजुराहो से निजामुद्दीन का सफर
इस ट्रेन का संचालन 15 मार्च से सोमवार को छोड़कर बाकी छह दिन होगा। इस ट्रेन का अभी तक किराया घोषित नहीं हुआ है। यह ट्रेन ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6.40 घंटे में 667 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इससे खजुराहो में पर्यटन बढ़ेगा और वहां जाने वालों को आसानी होगी।
एमपी को मिल चुकी है 3 वंदे भारत की सौगात
बता दें कि इससे पहले 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति से जबलपुर और रानी कमलापति से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत को हरी झंड़ी दिखाई थी।पीएम मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को भी रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
ऐसा रहेगा रूट-स्टॉपेज
- गाड़ी नंबर 22470/22469 हजरत निजामुद्दीन खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट ग्वालियर, झांसी से होते हुए छतरपुर के रास्ते खजुराहो पहुंचेगी। इससे दिल्ली से खजुराहो का सफर 6.40 घंटे में तय हो सकेगा।
- गाड़ी संख्या 22470 निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन एक्सप्रेस से निकलकर दोपहर 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी।वंदे भारत ट्रेन संख्या 22470 सुबह छह बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी। इसके बाद 6.35 बजे पलवल, 7.45 बजे आगरा कैंट, 9.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन के झांसी पहुंचने का समय 10.35 बजे निर्धारित किया गया है।
- वापसी में गाड़ी संख्या 22469 खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2.50 पर खजुराहों से निकलकर रात में 11.10 पर दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन संख्या- 22469 खजुराहो से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी। शाम 6.30 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसके ग्वालियर आने का समय 7.35 बजे तय किया गया है। इसके बाद आगरा स्टेशन पर रात 9.05 बजे पहुंचेगी। इसके हजरत निजामुद्दीन पहुंचने का समय रात 11.10 बजे रहेगा।
- छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा रूकेगी।इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का पांच-पांच मिनट का स्टापेज रहेगा। यह ट्रेन सुबह 11.40 बजे ललितपुर पहुंचेगी, जहां इसे 10 मिनट का स्टापेज दिया गया है। ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। दोपहर 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
- वंदे भारत ट्रेन भी शताब्दी की तरह पूरी तरह चेयरकार है, हालांकि इसका किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेन के किराये से 1.4 गुना ज्यादा है। वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया प्रीमियम ट्रेन में 1st Ac के किराये से 1.3 गुना ज्यादा है। टिकट के किराए में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। बच्चों के लिए भी पूरा टिकट लेना होगा।